मुजफ्फरनगर: 2.5 करोड़ की लागत से 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण

इस खबर को शेयर करें

खतौली। खतौली-फलावदा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की ओर से 2.5 करोड रुपये की लागत से 13.5 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिससे इस मार्ग पर यात्रा करने वालों और ग्रामीणों का लाभ होगा।

खतौली-फलावदा मार्ग पर मोहिउददीनपुर, बाहपुर, बिहारीपुर, गालिबपुर, जावन, खानपुर, छछरपुर, अंती, कैलावडा कलां, पमनावली, चितौडा आदि गांव पडते हैं। यह मार्ग मेरठ की सीमा को जोड़ता है। इस मार्ग पर मवाना, हस्तिनापुर, मेरठ आदि स्थानों पर जाने के लिए लोग आवागमन करते हैं। विगत काफी समय से सड़क जर्जर हालत में थी। सड़क में गड्ढे होने से मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

वहीं गांव जावन में नागिन नदी का पुल भी संकरा और जर्जर हो गया था। पिछले दिनों सेतू निगम की ओर से पुल का निर्माण कराया गया था, मगर सड़क का निर्माण नहीं हो सका था। कैलावडा कलां के प्रधान, मनु चौधरी, जावन निवासी जयप्रकाश चेयरमैन, गालिबपुर निवासी मुरसलीन, खानपुर निवासी विजयपाल, सुंदर प्रधान, बिहारीपुर निवासी अनिल कुमार आदि का कहना है कि इस मार्ग पर बड़ी संख्या में आवागमन रहता है। नदी का पुल और सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को लाभ मिला है। इस मार्ग पर सफर करना अब आसान हो गया है। यह मार्ग मेरठ की सीमा को जोड़ता है।

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अनिल कुमार राणा ने बताया कि खतौली से मेरठ सीमा तक राज्य सड़क निधि से सड़क का नवीनीकरण कराया जा रहा है। 13.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण ढाई करोड़ रुपये की लागत से होगा। कुछ स्थानों पर सड़क निर्माण नहीं हुआ है। बरसात के बाद अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करा लिया जाएगा।