
- अभी अभी : त्योहारो से पहले PM मोदी का महिलाओं को तोहफा, अब 600 रुपये में मिलेगा सिलेंडर - October 4, 2023
- कंबल-रजाई कर लीजिए तैयार, कभी भी बढ़ सकती है ठिठुरन, तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज - October 4, 2023
- बिजनेसमैन ने बच्चों के लिए नैनी की वैकेंसी निकाली, सैलरी 80 लाख से भी ज्यादा… - October 4, 2023
मुजफ्फरनगर। में हर तरफ कोरोना का खौफ है, लेकिन जिंदगी है कि अपनी रफ्तार से चलती रही। अस्पताल से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर खूब भीड़भाड़ नजर आई। पार्क, शॉपिंग मॉल एवं बाजारों में हालात सामान्य दिनों की तरह ही दिखे, लेकिन लोग कोरोना को लेकर चर्चा करते नजर आए। साथ ही मास्क एवं सैनेटाइजर के इस्तेमाल के साथ ही एक- दूसरे से दूरी बनाने की पूरी कोशिश करते दिखे। आगे तस्वीरों के साथ जानिए पूरा
मंगलवार सुबह से ही स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया और दोपहर 12 बजे तक पूरा अस्पताल खचाखच भरा था। पंजीकरण काउंटर, दवा खिड़की और चिकित्सक कक्ष पर भारी भीड़ नजर आई। चिकित्सक और अस्पताल स्टॉफ के साथ ही कुछ मरीज और तीमारदार मास्क लगाए दिखे, जबकि कुछ ने मुंह पर रुमाल बांधा था। लाइन में लगे सचिन, अमरदीप और बलवंत सिंह की बातों का विषय कोरोना ही था। ये मास्क नहीं लगाए थे, लेकिन सावधानी बरतने को जरूरी बता रहे थे।