
- अभी अभीः भूकंप के तेज झटकों से हिला पूरा देश, दिल्ली-एनसीआर से लेकर… - October 3, 2023
- अभी अभीः देश से गददारी पर दर्जनों पत्रकारों पर पडे छापे! अभिसार शर्मा और उर्मिलेश को उठा ले गई पुलिस, जानें ताजा हालात - October 3, 2023
- अभी-अभी: यूपी के बंटवारे पर संजीव बालियान का इस बड़े नेता ने किया समर्थन, क्या सचमुच… - October 3, 2023
मुजफ्फरनगर। अवैध नर्सिंग होम बंद कराने की मांग करते हुए डीएम कार्यालय पर पहुंचे एंटी करप्शन आफ इंडिया आर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया।आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा ने डीएम के नाम दिये ज्ञापन में कहा कि पूर्व में भी वह जिला प्रशासन से जनपद में संचालित अवैध नर्सिंग होम की शिकायत कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जानसठ, पुरकाजी, चरथावल क्षेत्रों में अवैध नर्सिंग होम संचालित है। निवर्तमान जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह को भी उन्होंने इस मामले से अवगत कराया था। जिसके बाद जनपद भर में 150 अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई हुई थी, लेकिन उनके ट्रांसफर के बाद जानसठ क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम फिर से खुलने लगे हैं। स्वास्थ विभाग के कुछ अधिकारी उन्हें संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। दीपक शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की शिकायत करते हैं तो निचले स्तर के अधिकारी जांच के नाम पर अवैध नर्सिंग होम संचालकों से रूपया बटोर लेते हैं। इस तरह जनपद में अवध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। इन नर्सिंग होम पर अप्रशिक्षित चिकित्सक आपरेशन तक कर रहे हैं। जिनसे लोगों की जान को खतरा पैदा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल में अवैध नर्सिंग होम पर डिलीवरी करा दी गई। अप्रशिक्षित चिकित्सक के डिलीवरी करने से नवजात के दो जुड़वा बच्चों की मौत हो गई थी। नर्सिंग होम को सील कर दिया गया। लेकिन इस प्रकार के मामले जनपद के विभिन्न हिस्सों में है। ऐसे नर्सिंग होम पर कार्रवाई नहीं हो रही है।