मुजफ्फरनगर: डीएम चंद्र भूषण सिंह ने सुनी जन समस्याएं, दिए यह निर्देश

Muzaffarnagar DM Chandra Bhushan Singh listened to public problems, gave these instructions
Muzaffarnagar DM Chandra Bhushan Singh listened to public problems, gave these instructions
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस खतौली में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। डीएम ने इन समस्याओं के निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को कडे निर्देश दिए।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा आज तहसील खतौली में आयोजित तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के साथ प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस खतौली में आए हुए फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुना एवं उनके निस्तारण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा भी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों को कोतवाली में आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी खतौली इन्द्रकान्त द्विवेदी द्वारा भी निर्देशित किया गया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।