मुजफ्फरनगर : समाधान दिवस पर डीएम-एसएसपी ने सुनी शिकायतें

Muzaffarnagar: DM-SSP heard complaints on resolution day
Muzaffarnagar: DM-SSP heard complaints on resolution day
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। खतौली तहसील दिवस में शनिवार को डीएम-एसएसपी ने जमीन संबंधी शिकायतें आने पर लेखपालों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने किसी भी क्षेत्र से जमीन संबंधित शिकायत आने पर लेखपालों को सस्पेंड करने की चेतावनी तक दी।

समाधान दिवस में डीएम चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी विनीत जैसवाल ने जन समस्याएं सुनी। करीब 12 बजे बजे पहुंचे डीएम, एसएसपी को देखकर शिकायतें पत्र देने वालों की लंबी लाइनें लग गई। डीएम के सामने कुछ ही देर में जमीन चकरोड संबंधी शिकायतें आई तो उन्होंने लेखपालों को हड़काते हुए कहां की अगर समाधान दिवस में ऐसी शिकायतें लेखपालों की लापरवाही के चलते आती हैं। लेखपाल संघ के पदाधिकारी ने डीएम से कहा एक लेखपाल पर 5 से 6 गांव पड़ते हैं जिस पर डीएम ने उनको हटाते हुए कहा कि मेरे पास भी 65 विभाग हैं क्या मैं नौकरी छोड़ दूं। डीएम के तेवर देखकर लेखपालों में हड़कंप मचा रहा है।