मुजफ्फरनगर ईओ ने नहीं उठाया फोन, अब देना होगा 50 हजार रुपये जुर्माना!

Muzaffarnagar EO did not pick up the phone, now he will have to pay a fine of Rs 50 thousand!
Muzaffarnagar EO did not pick up the phone, now he will have to pay a fine of Rs 50 thousand!
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। सफाई कर्मचारी आयोग की केंद्रीय निगरानी समिति के सदस्य का फोन नहीं उठाने पर मुजफ्फरनगर के ईओ पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा है। आरोप है कि, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज को बार-बार कॉल की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस व्यवहार को गैर जिम्मेदार हरकत माना गया।

यह था पूरा मामला
दरअसल कर्मचारी आयोग की केंद्रीय निगरानी समिति के सदस्य रविंद्र प्रधान कलेक्ट्रेट में मिटिंग कर रहे थे। यहां आई शिकायतों के संबंध में बात करने के लिए ईओ हेमराज को कॉल किया गया। कई बार रिंग करने के बाद भी उनका फोन नहीं उठा यानी कॉल रिसीव नहीं हुई। यह मामला बृहस्पतिवार का है। कलेक्ट्रेट सभागार के लोकवाणी सभा कक्ष में जिले के सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में मुजफ्फरनगर ईओ नहीं पहुंचे थे। इस बैठक में सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि सिर पर मैला उठाने का एक भी मामला नहीं आना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि, सरकार भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। बैठक में कुछ लोगों ने अपनी समस्याएं गिनाई तो उनके बारे में बात करने के लिए अधिशासी अधिकारी को फोन किया गया। इस दौरान उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया। इस पर रविंद्र प्रधान ने उन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। उधर अधिशासी अधिकारी हेमराज का इस बारे में कहना है कि वह लखनऊ में एक विभागीय मीटिंग में थे। यही वजह रही कि, कॉल नहीं उठा पाए। उन्होंने अपनी जगह नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार को बैठक में भेजा था। ऐसे में उनके फोन नहीं उठाने पर जुर्माना लगाया जाना अनुचित है।