मुजफ्फरनगर: चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में चलती कर में धू-धूकर आग लग गई, चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क पर भीषण आग में जलती कार कौतूहल का विषय बन गई। स्थानीय पुलिस ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सौभाग्य से बड़ा हादसा होने से टल गया।

मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड पर दीपक पैलेस के सामने शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। लद्दावाला निवासी आमिर पुत्र मोहम्मद अफजल अपनी i-20 कार को लेकर रुड़की रोड रामपुरी जा रहे थे। रुड़की रोड पर अचानक उनकी कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई।

कार से कूदकर अपनी जान बचाई
एकाएक कार में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आंख बढ़ते देख आमिर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। सड़क पर आने जाने वाले रुक कर आग का गोला बनी कर देखने लगे। लोगों में कार में विस्फोट की आशंका को लेकर भी दहशत फैल गई।

स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंची। दो फायर टेंडर भी आग बुझाने के लिए पहुंच गई। इससे पहले आस-पास से गुजर रहे राहगीरों की मदद से मिट्टी आदि डालकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया। मगर सफलता नहीं मिली। लेकिन मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

दमकल कर्मियों का कहना है कि कार में आग लगने की सूचना मिली थी। मोके पर पहुंच आग बुझा दी गई। कार में CNG किट भी लगी थी। आग किन कारणों से लगी इसकी जाँच पड़ताल की जा रही है। आग लगने से कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है।