
- BJP की केंद्रीय चुनाव की समिति बैठक में राजस्थान को लेकर बड़ा फैसला, 54 नामों पर लगी मुहर-यहां देंखे - October 2, 2023
- राजस्थान में आज पीएम मोदी की सभा, सांवलिया सेठ के दर्शन कर जनता को देंगे तोहफा - October 2, 2023
- चुनाव से पहले अशोक गहलोत दे सकते हैं गिफ्ट, आज बुलाई कैबिनेट की बैठक - October 2, 2023
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कूकडा में सोमवार की रात शार्ट सर्किट से एक कास्मेटिक की दुकान व मकान में आग लग गई। मकान में सो रही महिला और उसके तीन बच्चों को अग्निशमन टीम ने सकुशल बचाया हैं। लाखों रुपये के नुकसान की बात कही गई है।
जौली रोड पर कूकड़ा के अहमद नगर में नसीम की कास्मेटिक की दुकान में सोमवार की रात शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना देने अग्निशमन विभाग की दो गाडि़यों ने पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। मगर, इस दौरान आग बराबर वाले मकान तक पहुंच गई। उस समय मकान में एक महिला और तीन बच्चे सो रहे थे, जिन्हें दमकलकर्मियों ने सकुशल बाहर निकाला। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से दुकान और मकान में भारी नुकसान हुआ है। दुकान मालिक का कहना हैं कि उनका लाखों का सामान जला हैं।