कोर्ट से गैरहाजिर रहे पांच गैंगस्टर भगोड़ा घोषित: मुजफ्फरनगर गैंगस्टर कोर्ट ने सभी के स्थाई गैर जमानती वारंट जारी किए

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे पांच आरोपियों को गैंगस्टर कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया। सभी के विरुद्ध कोर्ट ने स्थाई गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उनके जमानतदारों के विरुद्ध भी मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। गैंगस्टर कोर्ट ने अनुपस्थित चलने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है।

विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह पुंडीर ने बताया कि गैंगस्टर के कुछ आरोपित काफी समय से कोर्ट से अनुपस्थित चल रहे हैं। सरफराज पुत्र असलम बुढ़ाना थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में कोर्ट में काफी दिनों से पेश नहीं हुआ। काफी समय तक कोर्ट में पत्रावली सीआरपीसी के साक्ष्य के लिए नियत चली। लेकिन किसी भी साक्ष्य को परीक्षित नहीं कराया गया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपित के स्थाई गैर जमानती वारंट जारी कर दिए।

आरोपित के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी है। कोर्ट ने पुलिस को आदेशित किया कि आरोपित की गिरफ्तारी होते ही तुंरत कोर्ट के समक्ष पेश किया जाए। इनके अलावा शामली थाने का गैंगस्टर बिट्टू पुत्र बनता और सोनु पुत्र हरविंदर तथा थानाभवन थाने का गैंगस्टर राशिद पुत्र सईद भी काफी दिनों से कोर्ट से अनुपस्थित चल रहा था। कोर्ट के आदेश पर उनके विरुद्ध भी स्थाई गैर जमानती वारंट जारी किया गया।

विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह पुंडीर ने बताया कि गैंगस्टर कोर्ट से लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे कुछ आरोपितों पर 299 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है। ऐसे आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी की संभावना नहीं है। पुलिस को कोर्ट की और से आदेशित किया गया है कि ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें तुरंत कोर्ट में पेश करें।