मुजफ्फरनगर : जीवा हत्याकांड के बाद जिला अदालत में हाई अलर्ट

Muzaffarnagar: High alert in district court after Jeeva murder
Muzaffarnagar: High alert in district court after Jeeva murder
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। लखनऊ कोर्ट परिसर में माफिया डॉन संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दिये जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला कचहरी में बृहस्पतिवार को पूरी तरह से हाई अलर्ट नजर आया। आज सीओ फुगाना ने पूरे दलबल के साथ कचहरी परिसर में चैकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान वादकारियों को सघन चैकिंग का सामना करना पड़ा तो कई वकीलों को भी जांच का सामना करना पड़ा। बता दें कि बुधवार को लखनऊ कोर्ट में संजीव जीवा की दिनदहाड़े हत्या के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर नजर आई। वैसे भी संजीव की हत्या के बाद सरकार ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया था। आज पूरी तरह से कचहरी में हाई अलर्ट नजर आया।

दिन निकलते ही एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में जिला कचहरी में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। यहां पर फोर्स के साथ पहुंचे सीओ फुगाना देवव्रत के नेतृत्व में यह अभियान चला। सीओ ने डॉग स्क्वायड, एलाआईयू और फोर्स के साथ कचहरी गेट से लेकर न्यायिक परिसर तक हर व्यक्ति और स्थान की चैकिंग की। यहां पर संदिग्धों की तलाशी ली गई और वादकारियों को भी सघन चैकिंग के बाद ही न्यायिक परिसर में प्रवेश दिया गया। इसको लेकर कचहरी में हलचल मची रही।