- अभी अभीः हिजबुल्ला टॉप कमांडर इब्राहीम अकील के इजरायल ने उडाये चिथडे-चिथडे-यहां देंखे - September 20, 2024
- तड़पती रही महिलाः प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर… - September 20, 2024
- कोर्ट रूम के अंदर जज का ‘एनकाउंटर’, थानेदार ने मारी कई गोलियां, किया आत्मसमर्पण - September 20, 2024
मीरापुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में कुएं की भूमि पर जबरन कराए जा रहे अवैध निर्माण को नगर पंचायत ईओ व चेयरमैन ने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से गिरा दिया। इस दौरान आरोपी के परिवार की महिलाएं विरोध करते हुए जेसीबी मशीन के सामने खड़ी हो गईं। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिसे बाद में छोड़ दिया गया।
नगर पंचायत के वार्ड एक में एक व्यक्ति सरकारी कुएं की भूमि पर दीवार बनाकर अवैध निर्माण कर रहा था। कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत की टीम व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवैध निर्माण रुकवा दिया। आरोपी चोरी-छिपे निर्माण कर रहा था।
दो दिन पूर्व ईओ दीपक कुमार ने मौके पर पहुंचकर कब्जाधारी को चेतावनी दी थी। दो दिन में भूमि से संबंधित पेपर प्रस्तुत करने का समय दिया था, लेकिन उक्त भूमि सरकारी होने के चलते आरोपी कोई पेपर नहीं दिखा पाया था। बुधवार दोपहर चेयरमैन जमील अहमद, ईओ मीरापुर दीपक कुमार पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन बुलाकर निर्माण कर बनाई अवैध दीवार को गिराने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी के परिवार की करीब आधा दर्जन महिलाएं जेसीबी के सामने आकर खड़ी हो गई और विरोध जताने लगीं।
मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी के परिवार की महिलाओं को मौके से हटाया। इसके बाद भीड़ को कड़ी चेतावनी देकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। करीब एक वर्ष पूर्व भी नगर पंचायत की टीम ने उक्त भूमि पर हुए निर्माण को जेसीबी से ही ध्वस्त कराया था, लेकिन आरोपी द्वारा फिर से अवैध निर्माण कर लिया गया।