मुजफ्फरनगर: दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, महिला समेत तीन पर केस दर्ज

Muzaffarnagar: Made a video after rape, case filed against three including a woman
Muzaffarnagar: Made a video after rape, case filed against three including a woman
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। एक युवक ने किशोरी को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही युवक ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई। इस मामले में पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर एक महिला सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पत्नी की तीन वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। घर पर उसकी नाबालिग पुत्री रहती है। मंसूरपुर थाने के गांव सराय निवासी युवक शाहरुख उसकी पुत्री के पास आता जाता था। आरोप है कि किशोरी की शादी के लिए घर में रखे चार लाख रुपये और तीन लाख रुपये के जेवर आरोपी ने थोड़ा थोड़ा कर उसकी पुत्री को बहका फुसला कर मंगा लिए थे।

आरोप है कि उसकी पुत्री को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो खींची, वीडियो बनाई। आरोपी अपने दोस्त शादाब को भी उसके घर पर लाया। दोस्त ने भी उसकी पुत्री के साथ गलत हरकतें कीं। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराया गया है, जिसे बयान के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।