मुजफ्फरनगरः मंत्री कपिल देव ने टीबी रोगियों को बांटी पोषण किट

Muzaffarnagar: Minister Kapil Dev to TB patients
Muzaffarnagar: Minister Kapil Dev to TB patients
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जन्म जयंति तक 17 सितम्बर से 2 अक्टूर 2022 तक निमित्त सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है।

इस कडी में आज शुक्रवार को टीबी मुक्त राष्ट्र अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में गाँधीनगर स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर निःशय मित्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्व प्रथम भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन कार्यक्रम संयोजक डा. संदीप शर्मा द्वारा किया गया।

इसी कडी में जिला भाजपा कार्यालय पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, उमेश मलिक, अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार व जिला क्षय रोग अधिकारी डा. लोकेश गुप्ता द्वारा रोगियों को भोजन व पोषण किट वितरित की गई।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में संकल्पब( होकर महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। निःशय मित्र कार्यक्रम के माध्यम से टीबी को पूरे देश से समाप्त करने का संकल्प लिया गया है। इस बीमारी से ग्रसित व्यक्तियांे की टीबी अस्पताल से जानकरी प्राप्त करके हम सभी उन व्यक्तियों को 1 वर्ष के लिए गोद लेकर उनके भोजन व पोषण का ध्यान रखेंगे। चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सभी अतिथियों ने सराहना की और चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा डा. पंकज सिंह व डा. अजय पंवार आई.एम.ए. अध्यक्ष, डा. हेमन्त व डा. अभिषेक आई.एम.ए. सचीव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम के संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. संदीप शर्मा रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, अमित चौधरी, जिला मंत्री रेणु गर्ग, बोबिन्द्र सहरावत, जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिला संयोजक चिक्तिसा प्रकोष्ठ डा. सन्दीप शर्मा, जिलाध्यक्ष अनु० मोर्चा राजकुमार सि(ार्थ, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार, सचिन करानिया, तरूण पाल, प्रमोद कश्यप, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, डा. जीतसिंह तोमर, डा. शेखर सैनी, डा. बिजेन्द्र, डा. अंकित, डा. सतीश कुमार सैनी, डा. मुकेश गौड, डा. विमल शर्मा, डा. शेखर पुण्डीर, हेमन्त, संजीव कुमार, विपिन कुमार, हेमन्त यादव, अभिषेक गर्ग, रविकांत शर्मा, विपुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।