मुजफ्फरनगर: मंत्री कपिल देव का पहले गेस्ट हाउस का सपना जल्द ही उतरेगा धरातल पर

Muzaffarnagar: Minister Kapil Dev's dream of first guest house will soon come to fruition.
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। भाजपा की डबल इंजन की सरकारों के कार्यकाल के दौरान यूं तो जिले में अभूतपूर्व विकास हुआ है, लेकिन विकास के इस पथ पर अग्रसर जिला अब मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयासों से सफलता का एक और आयाम स्थापित करने जा रहा है। कागजी खानापूर्ति के बाद अब मंत्री और नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल का मुजफ्फरनगर जिले को उसका पहला बड़ा और हाईवे वाला गेस्ट हाउस दिलाने का सपना जल्द साकार होने जा रहा है। इसके लिए मंत्री कपिल देव के प्रस्ताव पर पहले मुख्यमंत्री ने गेस्ट हाउस निर्माण की मंजूरी दी और अब 265 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया है। बजट जारी होने के बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के साथ ही अन्य अधिकारियों के साथ भूमि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोक निर्माण विभाग के मंत्री का आभार जताया है।

उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, उद्यमशीलता विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के प्रयासों से जिले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दिल्ली देहरादून हाईवे के जौली बाईपास के करीब लोक निर्माण विभाग की भूमि पर गेस्ट हाउस निर्माण का प्रस्ताव सरकार को दिया था। इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव मंजूर कर दिया था, अब इस गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए काउंट डाउन शुरू कर दिया गया है।

गुरूवार को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां पर गेस्ट हाउस निर्माण का नक्शा देखकर भव्य गेस्ट हाउस बनाने के लिए आवश्यक चर्चा की। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली देहरादून हाईवे के नजदीक मुजफ्फरनगर जनपद में कोई भी ऐसा गेस्ट हाउस नहीं है, जहां पर वीआईपी के रूकने की व्यवस्था हो सके। जिले में जो गेस्ट हाउस हैं, भी वो काफी छोटे हैं, वहां पर कोई वीआईपी प्रोग्राम या मीटिंग आदि नहीं की जा सकती है, लेकिन उनको खुशी है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके प्रस्ताव पर मुजफ्फरनगर को हाईवे के नजदीक अपना पहला गेस्ट हाउस देने का काम किया है। दिल्ली देहरादून हाईवे पर मखियाली बाईपास पर लोक निर्माण विभाग की खाली जमीन को इसके लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार ने बजट जारी कर दिया है। इस गेस्ट हाउस में 4 बेडरूम सुइट के साथ ड्राइंग रूम, पार्किंग पार्क और 500 आदमियों के करीब ओपन मीटिंग हाल भी बनेगा। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद का भी आभर व्यक्त किया है।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खण्ड इस गेस्ट हाउस का निर्माण करेगा। राष्टÑीय राजमार्ग के पुराने बाईपास पर विभाग की अनुपयोगी भूमि इसके लिए स्वीकृत की गयी है। इसकी लागत दो करोड़ 65 लाख 02 हजार रुपये तय गई है। पूरा बजट राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत किया जा चुका है। शीघ्र ही इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली हरिद्वार राष्टÑीय राजमार्ग के कीरब इसका निर्माण होने से यहां पर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शकुतीर्थ वाले मार्ग पर स्थित होने के कारण वहां आने जाने वाले जनप्रतिनिधियों को विश्राम करने एवं बैठक आदि आयोजनों के लिए सुविधा विकसित होगी।