मुजफ्फरनगर: नगर पालिका ने बिगाड़ा चांदबली की मसालेदार चाट का स्वाद

Muzaffarnagar: Municipality spoiled the taste of spicy chaat of Chandbali
Muzaffarnagar: Municipality spoiled the taste of spicy chaat of Chandbali
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा स्वच्छता पखवाडा की शुरूआत के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी अंकुश लगाने का काम शुरू कर दिया है। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के निर्देशन में पालिका की टैक्स विभाग की टीम ने नई मंडी क्षेत्र में छापामार कार्यवाही करते हुए चांदबली चाट वाले सहित छह दुकानदारों के यहां से प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी। इन दुकानों पर करीब 6 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त करते हुए पालिका ने 14 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है। इसके साथ ही दोबारा प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने पर दुकानदारों को कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है।

नगरपालिका परिषद् की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ मंगलवार से किया गया। इसके तहत ही सिंगल यूज प्लास्टिक और प्रतिबंधित पॉलीथिन की रोकथाम के लिए भी अभियान शुरू किया गया है। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और शासन के दिशा निर्देशों के तहत कर अधीक्षक नरेश शिवालिया को पूरी टीम के साथ अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया था। आज उनके द्वारा नई मंडी क्षेत्र में छापामार कार्यवाही करते हुए अभियान को शुरू कर दिया गया है। यह निरंतर चलाया जायेगा।

कर अधीक्षक नरेश शिवालिया ने बताया कि मंगलवार को नई मंडी क्षेत्र में छापामार अभियान चलाते हुए दुकानदारों और व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक और प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग और बिक्री नहीं करने के प्रति जागरुक किया किया गया। इस दौरान चांदबली चाट और गौरव नमकीन सहित छह व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर उसको जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी वसूला गया है। उन्होंने बताया कि इन दुकानों से पालिका टीम ने करीब 6 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की और 14 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है। सभी व्यापारियों को इसके लिए चेतावनी भी दी गई है कि यदि दोबारा से प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री या प्रयोग पाया गया तो जुर्माना वसूलने के साथ ही कानूनी कार्यवाही करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से पूरे शहर में चलाया जायेगा और स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत 19 सितम्बर को भगत सिंह रोड और दूसरे स्थानों पर प्लास्टिक और पॉलीथिन के खिलाफ हल्ला बोल अभियान की भी तैयारी है। इसके साथ ही रूड़की रोड पर 26 सितम्बर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जायेगा।