मुजफ्फरनगर: हत्यारे प्रेमी प्रेमिका भेजे गए जेल, नहर मे लाश खोज रही पुलिस

Muzaffarnagar murder lover girlfriend sent to jail, police searching for dead body in canal
Muzaffarnagar murder lover girlfriend sent to jail, police searching for dead body in canal
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। प्रेमी प्रेमिका को जेल भेजे जाने के बाद पुलिस गंगनहर में उस युवक के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है, जिसकी हत्या कर गंगनहर में फंेकनेे की बात कही गई थी। गत दिवस इस मामले को लेकर हुई पंचायत में शव बरामद ना होने महापंचायत की चेतावनी दी गई थी।

बुढ़ाना कोतवाली पुलिस 2 दिन से गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाकर सोनू के शव को तलाशने में जुटी है। बताया गया है कि सोनू की हत्या प्रेमिका व उसके दूसरे प्रेमी ने की थी। दोनों को कल पुलिस ने जेल भेज दिया था। सोनू के परिजनों के साथ पुलिस भोले की झाल व खतौली तक ऑपरेशन चला रही है। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस आरोपी प्रेमिका के दूसरे प्रेमी को जेल भेज चुकी है, लेकिन गांव वालों में इस घटना को लेकर रोष है। ऐसे में शव की बरामदगी को लेकर कल हुए प्रदर्शन में महापंचायत की चेतावनी भी दी गई थी।

परसौली गांव के सोनू की हत्या के आरोप में एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सोनू और नीरज एक ही लड़की से प्यार करते थे। इस बीच, सोनू की हत्या कर दी गई और उसका शव एक नहर में फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि सोनू के पिता विनोद कश्यप के बुढ़ाना थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद नीरज और महिला को गिरफ्तार किया गया। पहले सोनू के लापता होने का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद शिकायत में हत्या की धाराएं भी जोड़ी गईं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने ही सोनू का शव नहर में होने की जानकारी दी, जहां उसे चार सितंबर को उन्होंने फेंका था। शव अभी बरामद नहीं हुआ है और उसकी तलाश की जा रही है।