- महंगाई ने लगाई बडी छलांग, लांघ दी लक्ष्मण रेखा-सब्जियों के दामों ने फेरा पानी - October 14, 2024
- गोवा में युवती से रेट पूछ रहे थे UP के दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - October 14, 2024
- BREAKING: 3 प्लेन-एक ट्रेन को बम से बमों से उड़ाने की धमकीः मच गया हडकंप - October 14, 2024
मुजफ्फरनगर। बिजली चोरी पकड़ने गए खुड्डा विद्युत उपकेंद्र के जेई सहित चार कर्मियों के मारपीट की गई। जेई के तहरीर देने के डेढ़ सप्ताह बाद भी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जेई ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
पांच सितंबर को खुड्डा विद्युत उपकेंद्र के जेई मनोज उपाध्याय तीन कर्मचारियों को साथ लेकर गांव खामपुर में बिजली चोरी पकड़ने गए थे। गेट नहीं खोलने पर वह दीवार कूदकर मकान में घुस गए, जिसका महिलाओं ने विरोध किया। शोर मचाने पर परिजन पहुंच गए ओर डंडों मारपीट करने लगे, इसका वीडियो वायरल हो गया था। कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई थी। जेई ने थाने पहुंचकर तीन आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने 11 दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जेई सोमवार को थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।