मुजफ्फरनगर: जेई पर हमले के सात दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं

Muzaffarnagar: No report filed even after seven days of attack on JE
Muzaffarnagar: No report filed even after seven days of attack on JE
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। बिजली चोरी पकड़ने गए खुड्डा विद्युत उपकेंद्र के जेई सहित चार कर्मियों के मारपीट की गई। जेई के तहरीर देने के डेढ़ सप्ताह बाद भी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जेई ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

पांच सितंबर को खुड्डा विद्युत उपकेंद्र के जेई मनोज उपाध्याय तीन कर्मचारियों को साथ लेकर गांव खामपुर में बिजली चोरी पकड़ने गए थे। गेट नहीं खोलने पर वह दीवार कूदकर मकान में घुस गए, जिसका महिलाओं ने विरोध किया। शोर मचाने पर परिजन पहुंच गए ओर डंडों मारपीट करने लगे, इसका वीडियो वायरल हो गया था। कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई थी। जेई ने थाने पहुंचकर तीन आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने 11 दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जेई सोमवार को थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।