मुज़फ्फरनगर- 112 स्कूलों को नोटिस, 30 के परमिट होंगे सस्पेंड

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। बिना फिटनेस वाले स्कूली वाहन अब सड़कों पर फर्राटा नहीं भर पाएंगे। परिवहन विभाग ने 112 वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजे हैं। 30 वाहनों के परमिट निलंबन किए जाने की तैयारी है। परिवहन विभाग के अलावा पुलिस भी कार्रवाई करेगी। जिले में लगभग 75 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें लगभग 750 वाहनों का संचालन स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के लिए हो रहा है। इन वाहनों में काफी वाहन बिना फिटनेस के दौड़ रहे हैं। बिना परमिट और फिटनेस के वाहन स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने का कार्य करते रहते हैं। एआरटीओ अजय कुमार ने कहा कि नोटिस जारी कर दिए गए हैं, सभी की जांच चल रही है।

डेढ़ साल पहले बनाई थी कमेटी
ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए डेढ़ साल पहले पुलिस, प्रशासनिक तथा परिवहन विभाग अधिकारी की कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी ने कुछ दिन पुलिस लाइन में स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल की, लेकिन यह अभियान चंद दिन बाद ही बंद हो गया था।

कई बार हुए हादसे
शहर के बुढ़ाना मोड पुलिस चौकी से शाहपुर मार्ग के बीच एक स्कूली वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ था, जिसमें दो सगे बहन-भाई की मौत हो गई थी। इसके अलावा भी शाहपुर मार्ग पर एक स्कूली वाहन हादसाग्रस्त हुआ था। यह वाहन हरियाणा से बिना एनओसी लाकर चलाया जा रहा था। दोनों ही वाहनों की फिटनेस में कमी थी।

परिवहन विभाग व पुलिस शुरू करेगी कार्रवाई
परिवहन आयुक्त ने स्कूलों में लगाए गए वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए आदेश जारी किए हैं। पुलिस भी इस कार्रवाई में शामिल होगी। परिवहन विभाग ने बिना फिटनेस वाले वाहनों की सूची एसएसपी कार्यालय में जमा कराई है। इस सूची के आधार पर थाना पुलिस भी कार्रवाई करेगी।