
मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के खतौली मे श्रीराम गार्डन में खतौली, जानसठ ,मोरना ओर बुढ़ाना ब्लॉक पंचायत समिति परिषद (BDC) सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।
मुख्य अलग अलग चार सत्रों के मुख्य वक्ता के रूप मे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्वाल जी पूर्व सांसद श्री बिजनौर भारतेन्दु जी पूर्व विधायक श्री अशोक कंसल जी शामिल हुए। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की ग़रीब कल्याण योजनाओ ओर सरकार एवं पार्टी के विषय मे विस्तार से बताने के साथ साथ शत प्रतिशत क्रियान्वयन किये जाने हेतु विषयो पे प्रकाश डाला। इसमें सभी ब्लॉकों के प्रमुख और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। वर्ग मे स्वागत प्रमुख के रूप मे रहना हुआ।