- अभी अभीः मुंबई में बाबा सिद्दीकी की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या, मारी इतनी गोलियां कि… - October 12, 2024
- यूपी में अधिकारियों की सूची हो रही तैयार! अब गिरेगी गाज; सभी DM को… - October 12, 2024
- दशहरा पर राजस्थान के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, सीएम ने किया बोनस का ऐलान - October 12, 2024
मुजफ्फरनगर। कहासुनी के बाद हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी खुशनसीब ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका चचेरा भाई सद्दाम दुकान से सामान लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में उसकी गांव निवासी अजीम से कहासुनी हो रही थी। तभी वहां गांव के ही अजमल, शौकत व छोटा आ गये, जिन्होंने आते ही सद्दाम के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसमें सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित सद्दाम ने थाने पर तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। खुशनसीब ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि घायल सद्दाम द्वारा तहरीर दी गयी थी किन्तु उससे भी एक कागज पर हस्ताक्षर कराकर उसकी ओर से आरोपियों अजमल, शौकत व छोटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि तहरीर घायल सद्दाम की ओर से दी गई थी। सद्दाम का अस्पताल में उपचार चल रहा है।