- अभी अभीः हिजबुल्ला टॉप कमांडर इब्राहीम अकील के इजरायल ने उडाये चिथडे-चिथडे-यहां देंखे - September 20, 2024
- तड़पती रही महिलाः प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर… - September 20, 2024
- कोर्ट रूम के अंदर जज का ‘एनकाउंटर’, थानेदार ने मारी कई गोलियां, किया आत्मसमर्पण - September 20, 2024
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानो से चोरी की गई 10 स्पेलण्डर मोटरसाईकिल के साथ 3 शातिर वाहन चोरों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी बैंकट हाल, बैंक, अस्पताल आदि से मोटरसाइकिलो को चोरी कर अच्छे पैसो में बेच देते थे। चैकिंग अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस लाइन के सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह ने आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते तथा एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण में अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तीन अभियुक्तो साकिर पुत्र जाहिद त्यागी निवासी नौशाद मैम्बर के मकान के पास सरवट फाटक थाना सिविल लाईन, दानिश पुत्र अरशद हसन निवासी ग्राम लबकरी थाना देवबन्द, साकिब पुत्र शकील निवासी इन्तजार प्रधान के कांटे के पीछे सरवट फाटक थाना सिविल लाइन को पुराने एआरटीओ कट मेरठ रोड से मय अवैध असलाह एवं तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व दो चाकू नाजायज तथा चोरी की 01 अदद मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मौ. अम्बा विहार स्थित खेत से जनपद के विभिन्न थानो से चोरी 09 अदद मोटर साईकिल बरामद की हैं। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्हांेने बताया कि वे लोग बैंकट हाल, बैंक, अस्पताल आदि पर खडी मोटरसाईकिल चोरी कर अच्छे पैसो में बेच देते थे।