- अभी अभीः हिजबुल्ला टॉप कमांडर इब्राहीम अकील के इजरायल ने उडाये चिथडे-चिथडे-यहां देंखे - September 20, 2024
- तड़पती रही महिलाः प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर… - September 20, 2024
- कोर्ट रूम के अंदर जज का ‘एनकाउंटर’, थानेदार ने मारी कई गोलियां, किया आत्मसमर्पण - September 20, 2024
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में ट्रांसफॉर्मर चोरी कर रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गये। जंगल के रास्ते भाग रहे एक बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक साथी जंगल के रास्ते फरार हो गया।
बदमाश कर रहे थे ट्रांसफॉर्मर चोरी
शनिवार की देर रात थाना मीरापुर क्षेत्र में तुल्हेड़ी के जंगल में कुछ बदमाश ट्रांसफॉर्मर चोरी कर रहे थे। पुलिस ने सूचना के बाद कुतुबपुर-तुल्हेड़ी मार्ग पर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल
पुलिस की जवाबी फायरिंग में अलीशेर पुत्र शाहबुद्दीन निवासी मोहल्ला मुन्नालाल, थाना मवाना व इरशाद उर्फ भोला पुत्र लियाकत निवासी गांव मंढियाई थाना सरधना पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने जंगल के रास्ते भाग रहे एक तीसरे बदमाश अजरूद्दीन उर्फ अजरु पुत्र रहीमुद्दीन निवासी सराबा थाना हापुड़ को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार इनका चौथा बदमाश साथी फरार हो गया।
सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि बदमाशों ने बीती 9 जुलाई की रात में नंगलाखेपड निवासी बलीराम पुत्र शीशपाल के नलकूप पर चोरी की थी। पुलिस को बदमाशों के कब्ज़े से दो तमंचे, छः कारतूस, एक कार बरामद हुई है। पुलिस को बदमाशों द्वारा चोरी किया ट्रांसफॉर्मर भी मिला। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल भर्ती कराया है। साथ ही कार्रवाई की जा रही है।