- अभी अभीः भीषण ट्रेन हादसाः खड़ी ट्रेन से टकराई बागमती एक्सप्रेस-मचा हाहाकार - October 11, 2024
- शादी के 10 साल बाद कराया DNA टेस्ट, सामने आया ऐसा राज़, जिसने भी सुना लगा सदमा - October 11, 2024
- पत्नी अचानक हुई लापता, पति था परेशान, फिर फेसबुक देख खुला मामला - October 11, 2024
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने आज लूट के इरादे से काली नदी के पास अवैध हथियार के साथ बैठे एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पकड़ा गया बदमाश शातिर गौकश अपराधी है। उसके पास से अवैध असलाह और कारतूस बरामद किये गये हैं।
पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद में वांछित एंव वारंटी अभियुक्तों के विरू( चलाये जा रहे अभियान के दौरान 05 जून 2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर काली नदी के किनारे विक्टर फैक्ट्री के पास छापा मारा। यहां पर पुलिस ने शातिर बदमाश शहजाद उर्फ काला पुत्र इमरान निवासी गहराबाग खालापार को पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिया गया। उसके पास से अवैध 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोका कारतूस 315 बोर सहित बरामद किया गया। शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चैहान ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो पहले भी जेल जा चुका है। वह काली नदी के पास लूट करने के इरादे से बैठा था। अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ साल 2011 से करीब 9 मुकदमे दर्ज हैं। वो शातिर गौकश भी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रविन्द्र सिह, हैड कांस्टेबल रविन्द्र सिह, कांस्टेबल आदेश कुमार और मानवेन्द्र सिह शामिल रहे।