मुजफ्फरनगर- जुमे की नमाज के दौरान पुलिस अलर्ट रही

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। हल्द्वानी में हुए उपद्रव के मद्देनजर जिले भर में जुमे की नमाज के दौरान पुलिस चौकन्नी रही। प्रत्येक मस्जिद के आसपास पुलिस तैनात की गई और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण करते रहे। डीआईजी अजय साहनी, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी व एसएसपी अभिषेक सिंह ने भ्रमण कर सुरक्षा व माहौल का जायजा लिया। सभी स्थानों पर नमाज शांतिपूर्ण अता की गई।

जुमे की नमाज के दौरान पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने नगर के भीड-भाड़ वाले स्थानों व खालापार, मीनाक्षी चौक, हनुमान चौक, शिव चौक, शामली स्टैंड आदि क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया। स्थानीय लोगों व धर्मगुरुओं से संवाद किया। सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया। सौहार्द बनाए रखने, अफवाह पर ध्यान न देने, कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा न बनने की अपील की। पुलिस प्रशासन का सहयोग व असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को देने को कहा।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने पुलिस से सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने को कहा। बाजारों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त व बैरियर लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत, एएसपी व्योम बिंदल, विनायक गोपाल भोसले आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।

पुलिस की मौजूदगी में हुई जुमे की नमाज
छपार/मीरापुर। जुमे की नमाज पर गांव बरला, बसेड़ा, खुड्डा, छपार, भेसरहेड़ी आदि सभी क्षेत्रों में मस्जिदों पर पुलिस मुस्तैद रही और नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी ने बताया कि क्षेत्र के सभी गांवों में शांति रही। वहीं, मीरापुर व रामराज पुलिस अलर्ट मोड़ पर रही। कस्बे व देहात स्थित सभी मस्जिदों पर पुलिस मौजूद दिखी। सभी स्थानों पर जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इंस्पेक्टर मीरापुर रवेंद्र सिंह यादव व रामराज एसओ रामकुमार सिंह पुलिस टीम के साथ लगातार कस्बे व देहात में गश्त करते रहे।