- नशीली आंखों वाली लड़की, सुहागरात के बाद करती हवस का नया खेल, थर-थर कांप रहे कुंवारे - October 14, 2024
- भीषण सड़क हादसा: कार सवार चार बच्चों समेत पांच की मौत, मंजर देख हर कोई सहम गया - October 14, 2024
- ₹2000 के नोट पर आया बड़ा अपडेट… अभी भी लोग दबाए बैठे हैं 7117Cr रुपये, कब होगी वापसी? - October 14, 2024
मुजफ्फरनगर। तीन जिलों से वांछित चल रहा 25 हजारी शातिर लुटेरा मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित से हथियार और लूट की वारदातों में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को पुलिस की कस्टडी में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया, उनके थानाक्षेत्र में हुई लूट की घटना में बदमाश दानिश पुत्र रहीश निवासी मोहल्ला शेखियान थाना देहात कोतवाली जिला बिजनौर वांछित चल रहा थी। एसएसपी अभिषेक सिंह ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
पुलिस कर रही थी चेकिंग
थाना प्रभारी ने बताया, रविवार दोपहर को एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान वह भोपा रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी संदेह होने पर एक बाइक सवार को उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उसे धंधेड़ा गांव के जंगल में घेर लिया।
बदमाश ने घिरता देखकर कर दी पुलिस पर फायरिंग
पुलिस से घिरा देखकर बदमाश बाइक छोड़ कर फायरिंग करते हुए पैदल जंगल की तरफ भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में बदमाश दानिश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर सीओ मंडी रुपाली राव मौके पर पहुंची और बदमाश के बारे में जानकारी ली।