
- नाग नागिन के कहर से कांप उठा पूरा जिला, पहले दो बेटों को डसा फिर पिता पर किया हमला - September 25, 2023
- अभी-अभी: यूपी में भारी बवाल, हाथों में हथियार लेकर भीड़ ने किया पुलिस पर हमला, जमकर पथराव-यहां देखें - September 25, 2023
- अभी अभीः यूपी में इस चर्चित BJP विधायक के फ्लैट में लटकी मिली युवक की लाश, मच गया कोहराम-यहां देंखे - September 25, 2023
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी से पचास लाख रूपयों की फिरौती के लिए हुए बालक के अपहरण की गाज पुरकाजी थाना प्रभारी पर गिर गयी है। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुरकाजी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए थाने में नये प्रभारी की नियुक्ति की है। गौरतलब है कि विगत 20 नवम्बर को कस्बा निवासी शाहबान संदिग्ध हालातों में लापता हो गया था। परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस बालक की तलाश में भागदौड कर रही थी। इसी बीच अज्ञात लोगों द्वारा बालक के परिजनों को फोन कर पचास लाख की फिरौती मांगी गयी। बालक का पिता साउदी अरब में नौकरी करता है। परिजनों ने फिरौती मांगे जाने की जानकारी पुलिस को दी। इस मामले में पुरकाजी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह की लापवाही मानते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने उन्हे लाइन हाजिर कर दिया है, उनके स्थान पर कचहरी सुरक्षा में तैनात निरीक्षक अशोक सोलंकी को पुरकाजी थाने का नया प्रभारी बनाकर भेजा गया है।