मुजफ्फरनगर : शहर के बाहर से संचालित हुई रोडवेज बसें, यात्री रहे परेशान

Muzaffarnagar: Roadways buses operated from outside the city, passengers remained upset
Muzaffarnagar: Roadways buses operated from outside the city, passengers remained upset
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। उप मुख्यमंत्री के दौरे के लिए यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को रोडवेज बसों को शहर के बाहर से संचालित किया गया। इस कारण नगर के कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन बंद रहा। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महावीर चौक पर यात्री इधर से उधर घूमते रहे।

यातायात पुलिस अधिकारियों ने महावीर से सूजडू चुंगी, सूजडू चुंगी से मीनाक्षी चौक, जानसठ बाइपास से टिकैत चौक तक हल्के भारी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया था। इस कारण शहर के बीच बने रोडवेज बस अड्डे से चलने वाली रोडवेज बसों के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ा। क्योंकि विभागीय अधिकारियों ने बिजनौर, मुरादाबाद मार्ग पर जाने वाली बसों को टिकैत चौक, मेरठ, दिल्ली, शामली, पानीपत, करनाल, कांधला व बड़ौत मार्ग पर जाने वाली बसों को वहलना चौक, सहारनपुर, रुड़की , हरिद्वार, देहरादून, बसेड़ा व खाई खेड़ी जाने वाली बस रामपुर तिराहे से चलाई। उधर, इन बसों का शहर में इंतजार करने वाली यात्रियों को परेशानी हुई। इस दौरान डग्गामार वाहनों के चालकों ने मनमाना किराया वसूला।