- कांग्रेस के सीएम बोलेः अडानी से पैसे लेने में गलत क्या? राहुल गांधीं के उडे होश - November 10, 2024
- झारखंड में बरसे मोदीः ’नोट गिनने वाली मशीन थक गई, लेकिन…’ - November 10, 2024
- मुजफ्फरनगर: रेलवे लाइन पर कटकर युवक की मौत, मंदिर के पास मिली लाश - November 10, 2024
मुजफ्फरनगर। उप मुख्यमंत्री के दौरे के लिए यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को रोडवेज बसों को शहर के बाहर से संचालित किया गया। इस कारण नगर के कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन बंद रहा। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महावीर चौक पर यात्री इधर से उधर घूमते रहे।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने महावीर से सूजडू चुंगी, सूजडू चुंगी से मीनाक्षी चौक, जानसठ बाइपास से टिकैत चौक तक हल्के भारी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया था। इस कारण शहर के बीच बने रोडवेज बस अड्डे से चलने वाली रोडवेज बसों के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ा। क्योंकि विभागीय अधिकारियों ने बिजनौर, मुरादाबाद मार्ग पर जाने वाली बसों को टिकैत चौक, मेरठ, दिल्ली, शामली, पानीपत, करनाल, कांधला व बड़ौत मार्ग पर जाने वाली बसों को वहलना चौक, सहारनपुर, रुड़की , हरिद्वार, देहरादून, बसेड़ा व खाई खेड़ी जाने वाली बस रामपुर तिराहे से चलाई। उधर, इन बसों का शहर में इंतजार करने वाली यात्रियों को परेशानी हुई। इस दौरान डग्गामार वाहनों के चालकों ने मनमाना किराया वसूला।