- जानें उम्र के हिसाब से कितनी बार सेक्स करना सही है, शोध में हुआ खुलासा - September 21, 2024
- अभी अभीः हिजबुल्ला टॉप कमांडर इब्राहीम अकील के इजरायल ने उडाये चिथडे-चिथडे-यहां देंखे - September 20, 2024
- तड़पती रही महिलाः प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर… - September 20, 2024
मुजफ्फरनगर। छपार क्षेत्र में महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त ना होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। जानकारी के अनुसार थाना छपार पुलिस को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र छपार के ग्राम ताजपुर कलां में गन्ने के खेत में एक महिला का शव मिला है।
इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर व थाना छपार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। गांव के लोगों द्वारा महिला के शव की पहचान रमेशू पत्नी चन्द्रो निवासी ताजपुर कलां के रुप में की गयी, जिसकी गुमशुदगी थाना छपार पर दर्ज की गयी थी।
मौके पर फिल्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकल्न की कार्यवाही करते हुए थाना छपार पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेजा जा रहा है। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।