मुजफ्फरनगर: शाकंभरी नदी का जलस्तर बढ़ा, श्रद्धालु रुके

Muzaffarnagar: Shakambhari river water level increased, devotees stopped
Muzaffarnagar: Shakambhari river water level increased, devotees stopped
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। शिवालिक पहाड़ियों में भारी बारिश होने के बाद सिद्धपीठ शाकंभरी देवी की बरसाती नदी में बृहस्पतिवार देर शाम जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते सभी श्रद्धालुओं को भूरादेव पर ही रोक लिया गया था। शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं को मां के दर्शनों के लिए पैदल भूरा देव से मां के दरबार तक भेजा गया। शिवालिक पहाड़ियों में लगातार बारिश होने के चलते लगभग रोजाना शाकंभरी नदी में पानी का बहाव आ रहा है, लेकिन भक्तों की आस्था देखते ही बन रही है। श्रद्धालु किसी भी परेशानी की परवाह न करते हुए मां के दरबार भूरा देव से पैदल ही पहुंच रहे हैं।