मुजफ्फरनगर। गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया के जयकारों के साथ शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। नई मंडी सहित शहर के मुख्य मार्गों और चौराहो से शोभायात्रा निकली। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भाजपा नेता गौरव स्वरूप और उद्यमी रघुराज गर्ग ने भरतिया कॉलोनी स्थित गणपति धाम पर पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव पर श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार की ओर से शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया। भक्तों ने लड्डू का भोग लगाते हुए गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते हुए आशीर्वाद लिया। भगवान श्री गणेश जी का नयनाभिराम स्वर्ण शृंगार किया गया था। इसके अलावा खाटू श्याम जी का विशाल रथ, 12 झांकियां, पांच बैंड, ढोल ताशे, दो रथ, दो आतिशबाजी, डीजे यात्रा में शामिल रहे। भगवान भोलेनाथ और गंगा अवतरण देशभक्ति की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
भरतिया कॉलोनी स्थित श्री गणपति धाम से शुरु हुई यात्रा नवीन मंडी स्थल, राजबाहा रोड़, बड़ा डाकखाना, गोशाला रोड, पुरानी गुड़ मंडी, पीठ बाजार, बिंदल बाजार, मेहता क्लब, वकील रोड, चौड़ी गली, गोशाला रोड, भोपा पुल, गांधी कॉलोनी पुल, लक्ष्मीनारायण मंदिर, द्वारिकापुरी से भोपा रोड और वकील रोड होते हुए चौड़ी गली से वापस मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के मार्ग को तोरणद्वारों और झंडों से सजाया गया था।
इस मौके पर अशोक गर्ग, अनिल गोयल, जेपी गोयल, कैलाश चंद ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, बिजेंद्र कुमार, विकास अग्रवाल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल, शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, कुलदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
भगवान श्री गणेश को किया विराजमान
मुजफ्फरनगर। आदर्श कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में श्री गणपति जी को विराजमान किया गया। इस मौके पर गणपति जी की शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने गणपति जी का जोरदार स्वागत किया गया। मंदिर कमेटी के सदस्य सरनदीप कौशिक ने बताया कि मंदिर में अगले आठ दिनों तक रोज़ाना भजन कीर्तन किया जाएगा। 28 सितंबर को गणपति जी का विसर्जन शुक्रताल में गंगा घाट पर किया जाएगा। इस मौके पर संदीप मित्तल, मोहित गुप्ता, चंद्रशेखर शर्मा, आर्यन राज कौशिक, हरीश गौतम, अंकुर वर्मा, नितिन गोयल मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाया गणेश चतुर्थी महोत्सव
मुजप्फरनगर। नई मंडी स्थित किड्जी स्कूल में धूमधाम के साथ श्री गणेश चतुर्थी का महोत्सव मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गणेश जी के पोशाक में सुंदर प्रस्तुति दी। डायरेक्टर चारु भारद्वाज ने कहा कि गणेश जी को सभी देवी देवताओं में सबसे अधिक धैर्यवान माना गया है। कोऑर्डिनेटर साक्षी बक्शी ने कहा कि भगवान श्री गणेश के अलग-अलग स्वरूप हैं। जिनमें सफल, सुखी और शांति से जुड़े जीवन के अहम सूत्र छिपे हैं। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश जी के सिद्धि विनायक स्वरूप की पूजा की जाती है। इस मौके पर अरुणा, स्नेहा, ऐश्वर्या, सना, सिमरन, श्वेता, जूही मौजूद रहीं।