मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांडः पहले दिन स्कूल पहुंचा पीड़ित छात्र

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में खुब्बापुर गांव का पीड़ित छात्र प्रवेश होने के बाद सोमवार को पहले दिन स्कूल में पढ़ने के लिए पहुंचा। छात्र के पिता इरशाद बेटे को बाइक से स्कूल छोड़ने आए। अब छुट्टी होने पर बाइक से ही बच्चे को लेकर गांव जाएंगे।

शहर के शारदेन स्कूल में खुब्बापुर थप्पड़ कांड के पीड़ित छात्र का शनिवार को प्रवेश हो गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ से डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह और परियोजना विशेषज्ञ गुरुविंदर सिंह ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर छात्र को कक्षा दो में प्रवेश दिलाया था।

इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी शाहपुर संजय भारती ने बाजार से छात्र को किताबें और ड्रैस दिलाई थीं। डिप्टी डायरेक्टर ने छात्र के पिता इरशाद को कुछ दिन आने-जाने की व्यवस्था करने की बात कही थी। जिसके चलते सोमवार सुबह सात बजे इरशाद अपने बेटे को बाइक पर सवार होकर शारदेन स्कूल में पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह अब दोपहर को छुट्टी होने पर बेटे को लेने के लिए स्कूल में जाएंगे।

बाइक से ही करेंगे आना-जाना
खुब्बापुर गांव के पीड़ित छात्र के पिता इरशाद का कहना है कि वह कुछ दिन तक बाइक से ही अपने बेटे को स्कूल में आना-जाना करेंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ से पहुंचे अफसरों ने उनसे कुछ दिन तक व्यवस्था करने की बात कही थी। इसलिए वह अभी करीब एक सप्ताह तक बाइक से ही बेटे को स्कूल में छोड़ेंगे और लेकर जाएंगे।

यह था पूरा मामला
खुब्बापुर गांव के स्कूल में शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की सहपाठियों से पिटाई करा दी थी। इसी दौरान जातीय टिप्पणी का भी आरोप है। प्रकरण के दौरान पीड़ित छात्र के चचेरे भाई ने वीडियो बना लिया। वीडियो के वायरल होते ही प्रतिक्रियाएं आने लगीं और शिक्षिका की गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी। आरोपी शिक्षिका पर अब एफआईआर दर्ज हो गई है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसका सुनवाई 11 दिसंबर को होगी।