मुजफ्फरनगर : पुलिस लाइन में एसएसपी ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी लेते हुए पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शुक्रवार को एसएसपी अभिषेक सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर साप्ताहिक परेड की सलामी ली। परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों की वर्दी व टर्नआउट को चेक किया। उन्होंने नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने के निर्देश दिये। परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिसकर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई और अनुशासन तथा एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। परेड निरीक्षण के पश्चात एसएसपी ने यूपी-112 की गाड़ियों का गहनता से निरीक्षण किया तथा पीआरवी वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों, क्राइम सीन किट, बॉडी बैग, प्राथमिक उपचार किट आदि को चेक किया गया।

एसएसपी ने पुलिस लाइन स्थित बैरक, स्नानघर, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंटीन में रखे दैनिक जरुरत के सामान को चेक कर स्टॉक रजिस्टर को चेक किया। पुलिस कैफे का निरीक्षण करते हुए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को उच्च कोटि के रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मेस, मोटर परिवहन शाखा, लाइब्रेरी, शस्त्रागार, पुलिस लाइन के आदेश कक्ष का भी निरीक्षण किया।