- नशीली आंखों वाली लड़की, सुहागरात के बाद करती हवस का नया खेल, थर-थर कांप रहे कुंवारे - October 14, 2024
- भीषण सड़क हादसा: कार सवार चार बच्चों समेत पांच की मौत, मंजर देख हर कोई सहम गया - October 14, 2024
- ₹2000 के नोट पर आया बड़ा अपडेट… अभी भी लोग दबाए बैठे हैं 7117Cr रुपये, कब होगी वापसी? - October 14, 2024
मुजफ्फरनगर। रविवार सुबह हुई शहर में मूसलाधार बारिश से शहर में चारों ओर पानी ही पानी भर गया। पानी भरने और मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश शनिवार-रविवार की देर रात्रि करीब 1 बजे शुरू हो गयी थी, लेकिन रविवार को सुबह तड़के मूसलाधार बारिश हुई।
तेज बारिश के कारण शहर के शिव चौक, पान मंडी, रुड़की रोड, नावल्टी चौराहा, एसडी मार्किट रोड, अंसारी रोड, कोर्ट रोड, टाउन हाल रोड, गांधी कालोनी, लिंक रोड, आदर्श कालोनी, नई मंडी, अलमासपुर रोड, मोहल्ला गऊशाला, कृष्णापुरी, प्रेमपुरी, रामपुरी आदि शहर के अनेक जगहों पर पानी भर गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अत्यधिक बारिश के कारण खेतों में खड़ी गन्ने व धान की फसल को काफी नुकसान होने की संभावना बनी है, जिस कारण किसानों की चिंता अधिक बढ़ गयी है। पिछले चार दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकानों में रहने वालों को मकान गिरने का डर सता रहा है।