मुजफ्फरनगर : व्यापारियों ने किया डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

Muzaffarnagar: Traders demonstrated at the DM office
Muzaffarnagar: Traders demonstrated at the DM office
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। डीएम कार्यालय पर बुधवार को जनपद के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने गाजियाबाद की घटना को लेकर व्यापारी के उत्पीड़न का आरोप जीएसटी विभाग पर लगाया।

एक ज्ञापन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नाम डीएम उमेश मिश्रा को सौंपा गया। उत्तर प्रदेश का व्यापारी अपनी पूर्ण मेहनत व लग्नशीलता से सही व्यापार करके जीएसटी के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार का राजस्व लगातार बढ़ा रहा है। आपकी सरकार का पूर्ण सहयोग व्यापारियों को मिल रहा है। लेकिन जीएसटी के विभाग के द्वारा लगातार व्यापारियों का शोषण बढ़ रहा है। अभी दो दिन पहले ही मेरठ के एक लोहा व्यापारी की गाड़ी को बेवजह पकड़ कर गाज़ियाबाद के अधिकारियो द्वारा बंद कर दिया गया, जबकि व्यापारी के माल के बिल ठीक थे। अवगत कराया की अधिकारियों द्वारा व्यापारी से रुपए की मांग की गईं। व्यापारी अपने कपड़े तक उतरने के लिए तैयार हो गया था, जिस प्रकरण का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रकार से व्यापारी का शोषण करते हुए मानसिक उत्पीड़न किया गया। व्यापारियों ने इस मामले की सही जांच करा कर उचित कार्यवाही की जाये और जीएसटी विभाग द्वारा लगातार हो रहे व्यापारियों के शोषण को बंद किया जाये। ज्ञापन देने वालो में प्रमोद मित्तल प्रदेश, मंडल अध्यक्ष राहुल गोयल, पवन बंसल, सुभाष चौहान, नितिन कुमार गर्ग, स्वराज वर्मा, सचिन त्यागी, पंकज तनेजा, सतीश तायल, संदीप सिंघल, मनप्रीत सिंह बेदी मौजूद रहे।