
मुजफ्फरनगर. शहीद दिवस पर जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वधान में शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव व शहीद राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद दिवस 23 मार्च को भारत के तीन असाधारण क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने हेतु मनाया जाता है। शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जिन्हें अंग्रेजों ने 23 मार्च 1931 को फांसी पर लटका दिया था। शहीद दिवस इन तीनों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. डॉक्टर सविता वशिष्ठ, डा. रेशू चौहान, डा. मनीषा अग्रवाल, डा. पूनम शर्मा, आभा सैनी, डा. वरचसा सैनी , डा. मंजूषा, डा. पूजालीलर, डा. अनामिका, वंदना शर्मा, खुशनब बानो व मोनिका शर्मा आदि उपस्थित रहे।