- महंगाई ने लगाई बडी छलांग, लांघ दी लक्ष्मण रेखा-सब्जियों के दामों ने फेरा पानी - October 14, 2024
- गोवा में युवती से रेट पूछ रहे थे UP के दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - October 14, 2024
- BREAKING: 3 प्लेन-एक ट्रेन को बम से बमों से उड़ाने की धमकीः मच गया हडकंप - October 14, 2024
मुजफ्फरनगर। रंजिश में गांव रजगल्लापुर खादर में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने फायरिंग व ईंटों से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है।
पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव रजगल्लापुर खादर में नीटू कुमार व रवि कुमार पक्ष में विवाद चल रहा है। नीटू की गांव में दूध की डेरी है। बृहस्पतिवार को डेरी के बाहर रास्ते पर दूध की गाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान रवि अपने साथी रामनगर खादर निवासी गोलू के साथ बाइक से वहां से गुजर रहा था।
रवि ने गाड़ी के चालक छपार के गांव खिंदड़िया निवासी कुलदीप को गाड़ी हटाने के लिए कहा तो उसकी चालक से कहासुनी हो गई और तब नीटू व रवि में मारपीट हो गई। शिकायत करने पहुंचे रवि व गोलू को पुलिस ने थाने पर बैठा दिया। तब दोनों पक्षों के लोग भी थाने पर पहुंच गए। उनमें समझौता वार्ता होने लगी।
आरोप है कि इसी बीच नीटू पक्ष के लोगों ने गांव बढि़वाला खादर में सामान खरीदने गए रवि के पिता मुकेश (45) व गोलू के पिता ब्रजवीर (50) पर गोली चला दी। मुकेश पर चलाई गई गोली मिस हो गई लेकिन हमलावरों ने ईंट से प्रहार कर मुकेश को घायल कर दिया। जबकि दो गोली लगने से गोलू घायल हो गया। पीड़ितों ने खेतों में घुसकर जान बचाई। पुलिस ने घायल मुकेश को पुरकाजी पीएचसी पहुंचाया। उसके बाद पुलिस ने जंगल में छिपे गोलू को भी तलाश कर पुरकाजी पीएचसी पहुंचाया दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ सदर राजू कुमार साव का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।