- अभी अभीः मुंबई में बाबा सिद्दीकी की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या, मारी इतनी गोलियां कि… - October 12, 2024
- यूपी में अधिकारियों की सूची हो रही तैयार! अब गिरेगी गाज; सभी DM को… - October 12, 2024
- दशहरा पर राजस्थान के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, सीएम ने किया बोनस का ऐलान - October 12, 2024
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव केथोड़ा में देर रात झगड़े के दौरान सिर में डंडा लगने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। छपार थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में धारदार हथियार लगने से मौत हुई है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
मीरापुर के गांव के केथोड़ा में कासिम(60) गली से जा रहा था तभी आबाद, जावेद आदि के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया तब डंडे से कासिम पर हमला कर दिया गया । सिर में डंडा लगने पर कासिम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले गया गया तो वहां उसकी मौत हो गई।
इसके अलावा छपार थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में हिमांशु(30) की संदिग्ध हालात में धारदार हथियार लगने से मौत हुई है । पुलिस ने उसे घायल हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया था जहां उसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । परिजनो ने अभी तक पुलिस को ताहिर नहीं दी । दोनों मामलों में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।