मुजफ्फरनगर में आरा मशीन पर दो मजदूरों की छिडी जंग, मारपीट में एक की चली गई जान, दूसरा गंभीर

Muzaffarnagar: Two workers fight on a saw machine, one seriously injured, one dies during treatment
Muzaffarnagar: Two workers fight on a saw machine, one seriously injured, one dies during treatment
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर चुगी के पास एक आरा मशीन पर मजदूरों में हुई मारपीट में एक मजदूर घायल हो गया। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर चुगी के पास एक आरा मशीन पर मजदूरों में हुई मारपीट में एक मजदूर घायल हो गया। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

सहारनपुर के कस्बा देवबंद के तेलियो वाली मोरी का रहने वाला मुस्तकीम (45) शेरपुर चुंगी के पास अपने बहनोई शमशाद की आरा मशीन पर पिछले बारह वर्ष से कार्य करता था। वहां मजदूर अकरम के साथ मुस्तकीम की किसी बात पर देर रात मारपीट हो गई।

बीच बचाव करने के लिए मुस्तकीम का भांजा असद भी पहुुंच गया। इस दौरान मुस्तकीम नीचे गिर गया। उसे सिर के पीछे के हिस्से में चोट लग गई। उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। शव मोर्चरी भेजा है। अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है।