मुजफ्फरनगर: स्कूल जाने वाली छात्राओं पर गंदे कमेंट कर करता था परेशान

Muzaffarnagar: Used to harass school going girl students by making dirty comments
Muzaffarnagar: Used to harass school going girl students by making dirty comments
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पुलिस ने स्कूल जाती 2 छात्राओं की शिकायत पर छेड़छाड़ करने वाले को दबोच लिया। आरोपी पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया। आरोप था कि युवक स्कूल से आती और जाती छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता था।

मुजफ्फरनगर में पुलिस सक्रिय हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश का अक्षरश: पालन किया जा रहा है। थाना चरथावल पुलिस को छात्राओं की ओर से शिकायत मिली थी कि उन्हें स्कूल से आते-जाते एक युवक छेड़ता है। उन पर फब्तियां कसता है और अश्लील हरकत की जाती है। शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए थाना चरथावल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामज़द मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद उसे दबोच लिया गया।

सीओ सदर विनय कुमार गौतम ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले में वांछित चल रहे आरोपी विकास उर्फ विक्की पुत्र अर्जून सिंह निवासी मोहल्ला कानूनगौयान कस्बा व थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर को नायरा पेट्रोल के पास नहरपुल कस्बा चरथावल से दबोचकर चालान किया किया जा रहा है। पुलिस स्कूल आती जाती छात्राओं और अन्य महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध अभियान चला रही है। ऐसी किसी भी शिकायत पर कड़ाई से निपटा जा रहा है।