अभी अभीः मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहे पर जमकर हंगामा, सीएम की मौजूदगी में काली…

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। सीएम पुष्कर सिंह धामी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मंच से भाषण दे रहे थे। तभी न्याय दिलाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि 27 साल हो गए, लेकिन आज तक हमें न्याय नहीं मिला। रामपुर तिराहा गोलीकांड की सीबीआई जांच कराई जाए।

आंदोलनकारी शहीदों को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि आज सुबह 11 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन पहुंचे। यहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। हेलीपैड के पास ही पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पुलिस लाइन में पुष्कर सिंह धामी का जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री का काफिला रामपुर तिराहा शहीद स्मारक के लिए रवाना हो गया। शहीद स्मारक पर पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उत्तराखंड के अमर शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान की सराहना की।

सीएम ने कहा- उस दिन को भुलाया नहीं जा सकता

शहीद स्मारक स्थल पर ही उत्तराखंड राज्य के संस्कृति विभाग द्वारा समारोह का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले शहीदों को याद करते हुए कहा कि पहाड़ के लोगों ने राज्य निर्माण के लिए संघर्ष कर अपना जीवन अर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 1994 को दिल्ली जाते समय रामपुर तिराहा पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर पुलिस फोर्स ने उत्तराखंड के लोगों पर गोलियां बरसाई और महिलाओं पर अत्याचार किया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

27 सालों में शहीदों को न्याय नहीं दिला सकी सरकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंच से भाषण दे ही रहे थे कि तभी उत्तराखंड राज्य निर्माण के आंदोलनकारियों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन करे लोगों का आरोप है कि जो सरकार 27 सालों में उत्तराखंड के अमर शहीदों को न्याय नहीं दिला सकी वो भला राज्य का क्या विकास करेगी। सरकार आरोपियों से मिली हुई है। सभी जांचें बंद करवा दी गई हैं। राज्य में सीएम पर सीएम बदल रहे हैं, लेकिन किसी ने उत्तराखंड के लिए कुछ नहीं किया। लोगों ने सरकार से रामपुर तिराहा गोलीकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की।