मुजफ्फरनगर: नहीं बनी पानी की टंकी, घरों में बांटे कनेक्शन

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। चरथावल के गांव अलावलपुर में पानी का ओवरहैड टैंक अभी बनना भी शुरू नहीं हुआ, पूरे गांव में पाइप लाइन बिछ गई और घरों में पानी के कनेक्शन भी दे दिए। गांव में टंकी निर्माण को लेकर जो जमीन स्वीकृत हुई है, उस पर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, इस कारण टंकी निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

जल निगम ग्रामीण का बड़ा खेल सामने आया है। गांव अलावलपुर में ओवरहैड टैंक बना नहीं है और गांव में पाइप लाइन बिछाकर ग्रामीणों को पानी के कनेक्शन भी दे दिए। ग्राम समाज की जिस भूमि पर ओवर हैड टैंक का प्रस्ताव पास हुआ है, उस पर निर्माण सामग्री वाहनों में लदी खड़ी है। अलावलपुर के ओवरहैड टैंक से तीन गांवों में पानी जाना है, जिनमें अलावलपुर, दलीपपुरा, किशनपुर मजरा शामिल हैं।

ग्रामीणों ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को पूरे मामले से अवगत कराया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए गांव की नवनिर्मित सीमेंट की सड़कें तोड़ दी गईं। पानी के कनेक्शन दे दिए गए। जो जमीन प्रस्तावित है उस पर आज तक ओवरहैड टैंक के निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, जबकि एक माह पहले सड़कें तोड़ी जा चुकी हैं। डीएम ने एसडीएम सदर को पूरे मामले की जांच सौंपी है।