- ‘पेशाब’ वाला जूस पिला रहा था आमिर खान! मिला 1 लीटर मूत्र-मजे ले-लेकर पीते थे लोग - September 14, 2024
- पैसा कमाने पति जा रहा था बाहर, पत्नी ने 2 बच्चों के साथ खा लिया जहर - September 14, 2024
- नया टैक्स रिजीम या फिर पुराना, इन तरीकों से पता करें आपके लिए कौन-सा बेस्ट? - September 14, 2024
मुजफ्फरनगर। आपसी रिश्तों में बढ़ते शक ने एक और जान ले ली। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक ने देहरादून में अपनी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। वह दिसंबर माह से लापता चल रही थी।
बेवफाई के शक में लिव-इन पार्टनर ने युवती की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर आशारोड़ी के जंगलों में फेंक दिया। अब चार महीने बाद जब युवक पकड़ा गया, तो पुलिस ने युवती के सड़े-गले शव को सूटकेस से बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी।
एसएसपी अजय सिंह ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहरुल जहां निवासी जमालपुर कला, कनखल, हरिद्वार ने 29 जनवरी को पटेलनगर थाने में अपनी बेटी शहनूर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि उनकी बेटी संस्कृति लोक कॉलोनी में रहकर ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। 26 दिसंबर से कोई अता-पता नहीं है।
शहनूर के गायब होने के बाद से घर नहीं आया था राशिद
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी मिली कि शहनूर किसी राशिद नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी। जब से शहनूर गायब है, तब से ही राशिद भी घर नहीं आया है। इस बीच रविवार को पता चला कि राशिद अपने किराये के कमरे के आसपास घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की।
मुजफ्फरनगर के नई मंडी का रहने वाला है राशिद
राशिद ने पुलिस को बताया कि वह बागोवाली गांव, थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वहीं पर वह बाइक रिपेयरिंग का काम करता था। वर्ष 2018 में उसकी जान-पहचान शहनूर से हुई। इसके बाद दोनों आपस में मिलने जुलने लगे। सितंबर 2023 में राशिद शहनूर से मिलने के लिए देहरादून आया। उसके बाद संस्कृति लोक कॉलोनी के पास एक कमरा किराये पर लिया और वह शहनूर के साथ लिव-इन में रहने लगा।
शक करता था, झगड़े में थप्पड़ मारा तो घोट दिया शहनूर का गला
शहनूर उससे बताती थी कि वह ब्यूटी पार्लर में काम करती है, लेकिन जब वह पार्लर का पता पूछता तो वह टाल देती थी। वह हमेशा देर रात या फिर कभी-कभी अगले दिन भी घर आती थी। इस पर उसे शक हो गया कि वह किसी और के भी संपर्क में है। इस बात को लेकर पिछले साल 27 दिसंबर को उसका शहनूर से झगड़ा हो गया। शहनूर ने गुस्से में राशिद को थप्पड़ मार दिया। इस बात से गुस्सा होकर राशिद ने उसका गला घोट दिया।
शहनूर के ATM कार्ड से ही रुपये निकाल खरीदा सूटकेस
आरोपी राशिद शहनूर की हत्या करने के बाद उसका डेबिट कार्ड भी अपने साथ ले गया। उसने लालपुल के पास एटीएम से 17 हजार रुपये निकाले और विशाल मेगा मार्ट से एक लाल रंग का बड़ा सूटकेस और रस्सी खरीदी। राशिद के पास स्कूटर भी शहनूर का ही था। उसने शहनूर के शव को सूटकेस में रखकर सीट पर बांध लिया। इसके बाद आशारोड़ी के जंगल में पांच किमी आगे सूटकेस को खाई में फेंक दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सूटकेस बरामद किया, जिसमें शहनूर की सड़ी गली लाश मिली।
पानीपत जाकर करने लगा काम
राशिद शहनूर की हत्या करने के बाद गांव चला गया। कुछ दिन वहां रहने के बाद अपनी बहन के यहां पानीपत चला गया था। वहां पर वह एक लोडर गाड़ी पर काम करने लगा। पुलिस को बताया, शहनूर का डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन और स्कूटर सभी पानीपत में ही रखे हैं। वर्तमान में वह संस्कृति लोक कॉलोनी में अपना बचा हुआ सामान लेने के लिए आया था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।