मुजफ्फरनगर में कल इन 35 स्थानों पर होगा कोरोना का टीकाकरण, यहां देखे लिस्ट

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में कल 1 जुलाई को 35 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा जिनमें से 16 स्थानों पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से टीकाकरण होगा, एक सत्र वर्कप्लेस पर तथा पूरे जनपद में 18 स्थानों पर नागरिक टीकाकरण स्थल पर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा कर टीकाकरण करवा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बताया कि कल से मुजफ्फरनगर जनपद के नगरीय क्षेत्र में विशेष रुप से क्लस्टर अभियान शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत नगरीय क्षेत्र को चार भागों में विभाजित किया गया इसके प्रथम भाग में कल से टीकाकरण का कार्य आरंभ किया जाएगा जिसके अंतर्गत नई मंडी, पटेल नगर, लक्ष्मण विहार, जाट कॉलोनी, भरतिया कॉलोनी, अवध विहार, उत्तरी एवं दक्षिणी सिविल लाइन, आर्य पुरी, नुमाइश कैंप, शिक्षक कॉलोनी, केशव पुरी के पास का क्षेत्र लिया गया जिनमें पांच स्थानों पर वर्धमान धर्मशाला नई मंडी, जैन स्थानक डीएवी डिग्री कॉलेज के सामने आर्य समाज रोड, एसडी ग्रुप ऑफ कॉलेज मंडी समिति रोड, रामलीला मैदान पटेल नगर व पुरुषार्थी कन्या पाठशाला शिक्षक कॉलोनी नुमाइश कैंप में टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे जहां पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि लाकर अपना सीधा रजिस्ट्रेशन कराकर कोरोना का टीकाकरण करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऐसे नागरिक जो इन क्षेत्रों में निवास नहीं करते हैं अपना कोरोना का टीकाकरण ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से स्लॉट बुक करा कर करा सकते हैं।