मुजफ्फरनगर में कुट्टू का मिलावटी आटा खाने से बीमार हुए थे 18 लोग, दोनों नमूने हुए फेल

18 people fell ill after consuming adulterated buckwheat flour in Muzaffarnagar, both samples failed
18 people fell ill after consuming adulterated buckwheat flour in Muzaffarnagar, both samples failed
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। महाशिवरात्रि के त्योहार पर शहर के 18 लोगों की तबीयत कुट्टू का मिलावटी आटा खाने से खराब हुई थी। खाद्य विभाग की ओर से भेजे गए दोनों सैंपल फेल हो गए हैं। सप्लायरों के खिलाफ परिवाद दायर कराने की तैयारी चल रही है।

शहर के मोहल्ला प्रेमपुरी, बंजारान और रामलीला टिल्ला में दो मार्च की रात कुट्टू का आटा खाने से तीन परिवार के 18 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे। पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नई मंडी में कुट्टू के तीन सप्लायरों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा था और दो सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सहायक खाद्य आयुक्त डॉ. चमन लाल ने बताया कि दोनों सैंपल की रिपोर्ट मिल गई है। प्रकरण में आगे की कार्यवाही के लिए आयुक्त लखनऊ को पत्र लिखा गया है। शासन से अनुमति प्राप्त होते ही सप्लायरों के खिलाफ अदालत में वाद दायर कराया जाएगा।

नवरात्र में भी बिगड़ी थी तबीयत
महाशिवरात्रि के बाद पिछले माह नवरात्र में भी कुट्टू का आटा खान से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की तबीयत बिगड़ी थी। इस मामले में भी खाद्य विभाग की टीम ने सैंपलिंग की थी, लेकिन इसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है.