सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे मुजफ्फरनगर के युवक की हादसे में मौत, तीन महीने बाद थी शादी

A young man from Muzaffarnagar, who was waiting for the bus on the roadside, died in an accident, was married after three months
A young man from Muzaffarnagar, who was waiting for the bus on the roadside, died in an accident, was married after three months
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बे के मोहल्ला बालक राम निवासी हारुण पुत्र बाबू की मेरठ के मोदीपुरम में सड़क हादसे में मौत हो गई है। हारुण यहां गाजियाबाद जाने के लिए सड़क के समीप बस की इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्‍हें टक्कर मार दी। हारुण के स्वजन ने बताया कि उसका रिश्ता तय हो चुका था और तीन माह बाद उसकी शादी होनी थी। हारुण की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। दोपहर को शव घर पहुंचा तो परिवार की महिलाओं की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

वहीं मीरापुर कस्बे में देर रात मेरठ पौड़ी राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल को जानसठ अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा निवासी रवि उर्फ विकास पुत्र श्री कृष्ण अपने साथी कल्लू पुत्र सुरेंद्र के साथ देर रात बाइक पर सवार होकर मीरापुर से वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही इनकी बाइक शर्मा धर्म कांटे के निकट पहुंची तभी सामने की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक के चालक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। इस दौरान रवि उर्फ विकास गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कल्लू को मामूली चोटें आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जानसठ अस्पताल भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।