मुजफ्फरनगर में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के आगमन की तैयारी में जुटा प्रशासन

Administration in preparation for the arrival of Governor Anandiben Patel in Muzaffarnagar
Administration in preparation for the arrival of Governor Anandiben Patel in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। राज्यपाल श्रीमति आनन्दी बेन पटेल के जनपद भ्रमण के दृष्टिगत कृजिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। आज सवेरे से ही कलेक्ट्रेट परिसर में काफी चहल पहल नजर आई। कलेक्ट्रेट के कायाकल्प के लिए भी काम शुरू करा दिया गया है। आज कलेक्ट्रेट में रंगाई पुताई और साफ सफाई के लिए मजूदर पूरी तेजी से काम करते हुए नजर आये। वहीं अफसरों ने जिला पंचायत सभाकक्ष का जायजा लिया। सभाकक्ष का भी कायाकल्प किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस लाइन से डाक बंगले तक और शहर से देहात तक जहां भी राज्यपाल का भ्रमण तय हुआ है, वहां पर अफसरों की भागदौड़ नजर आई। लखनऊ राजभवन से भी सुरक्षा दल के अफसर जिला मुख्यालय पहुंचे और कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया।

प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल के आगामी 12 मई को जनपद मुजफ्फरनगर आगमन को लेकर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव और एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ ही नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव और सीओ सिटी कुलदीप कुमार भी भागदौड़ रहे। अफसरों ने कृषि विज्ञान केंद्र चित्तौड़ा का निरीक्षण किया गया एवं राज्यपाल के भ्रमण के दृदृष्टिगत समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच कर अधीनस्थों को समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, खंड विकास अधिकारी जानसठ एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। वहीं आज सवेरे अफसरों ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया और जिला पंचायत सभाकक्ष में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।