मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवड़ा में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो गई। इसमें राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया। इसके तहत विभिन्‍न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह है मामला

बुधवार को गांव तेवड़ा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसकी इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो गई। इसमें राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया। इसके बाद हुई पुलिस जांच में सामने आया कि कार्यक्रम लागू धारा 144 सीआरपीसी, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं कोविड-19 गाइडलाइन को दरकिनार कर आयोजित किया गया। जिसके बाद गुलसनवर पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद, शाहनजर पुत्र खलील, इरशाद पुत्र फैयाज, शोबान पुत्र नसीम, सादिक पुत्र नसीम, इंतसार पुत्र सलीम, ईशा पुत्र अय्युब, आसिफ पुत्र शमीम निवासी गण ग्राम कम्हेडा के विरुद्ध थाना ककरौली

पर आईपीसी एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं 3(1) महामारी अधिनियम 2020 एवं धारा 2 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।