मुजफ्फरनगर में सीओ सिटी ने किया यातायात माह का समापन

इस खबर को शेयर करें

मुज़फ्फरनगर। आज यातायात महा नवंबर के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आज यातायात ऑफिस पुलिस लाइन में सभी ट्रैफिक वार्डन एवं समाजसेवियों व यातायात कर्मियों को संबोधित करते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करते रहना चाहिए और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें।

वही सीओ सिटी ने बताया कि शहर में लगने वाले जाम को लेकर भी मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। जिसको जल्द ही शहरी क्षेत्र में लागू कर दिया जाएगा वही शादियों का सीजन चल रहा है इसके चलते भी शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसको लेकर बैंकट होल मालिको को इन्फार्म कर दिया है अगर किसी भी तरह का सडको पर विवाह समारोह के कारण जाम लगता है, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी इसलिये पार्किंग व्यवस्था का ध्यान रहे जिससे आमजन को कोई दिक्कत सड़को पर आने जाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े तो वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक इंस्पेक्टर वीर अभिमन्यु ने भी कहा कि यातायात माह नवंबर हर वर्ष इसी उद्देश्य से मनाया जाता है ताकि आमजन को जागरूक और सचेत कर सके ताकि वह यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें। कार्यक्रम समापन के बाद सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यातायात रैली को रवाना किया वही शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सीओ सिटी व ट्रैफिक इंस्पेक्टर को शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर वीर अभिमन्यु सिंह , एसआई जितेन्द्र चौधरी ,नीरज बंसल ,देवेंद्र चौहान,नादिर राणा ,राजीव शर्मा, विक्की चावला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।