मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड, 2 को लगी गोली

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनजर में मंसूरपुर क्षेत्र में नावला कोठी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि बाइक टकराने के विवाद में उन्होंने ही रेस्टोरेंट कर्मचारी नरेश मलिक की हत्या कर दी थी।

मंसूरपुर में नेशनल हाईवे-58 पर 17 नवंबर को अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग कर नवैद्यम रेस्टोरेंट के कर्मचारी नरेश मलिक पुत्र कमलाकांत की हत्या कर दी गई थी। साथ ही सुदर्शन पुत्र डुल गोविंद गंभीर रूप से घायल हुए थे।

रविवार को मंसूरपुर पुलिस नावला कोठी के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पकड़े गए आरोपी वंश आनंद पुत्र सुभाष चंद्र निवासी सैनी नगर माल गोदाम रोड खतौली व रवीश नवाज कुरैशी उर्फ नंदू पुत्र मोहम्मद दिलशाद निवासी ग्राम कवाल थाना जानसठ हैं। मुठभेड़ में दोनों घायल हुए हैं।