शामली में हिन्द मजदूर किसान समिति के नाम पर योगी के समर्थन में लगा दिया होर्डिंग

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। किसानों के हितों की लड़ाई लड़ रही हिन्द मजदूर किसान समिति के नाम पर अब दुष्प्रचार का मामला सामने आया है। समिति के नाम से शामली में एक होर्डिंग्स लगाते हुए यूपी सरकार द्वारा गन्ना मूल्य वृ(ि का समर्थन किया गया है, जबकि इसे दुष्प्रचार बताते हुए समिति की ओर से कहा गया है कि मामूली गन्ना मूल्य बढोतरी से वह संतुष्ट नहीं है।

मंगलवार को हिन्द मजदूर किसान समिति के प्रवक्ता अमित मौलाहेड़ी ने बताया कि शामली रेलवे स्टेशन के पास हिन्द मजदूर किसान समिति के नाम से कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा प्रदेश सरकार को गन्ने का मूल्य बढ़ाने का धन्यवाद देते हुये होर्डिंग बोर्ड लगाये हुए हैं। मैं मीडिया के माध्यम से ये बताना चाहता हूँ कि हमने 26 सितम्बर की मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान पर आयोजित राष्ट्रप्रेमी किसान मजदूर महापंचायत में भी कहा था कि हमंे गन्ने का मूल्य हरियाणा और पंजाब से ज्यादा मिलना चाहिये, परन्तु ऐसा नहीं हुआ और राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में मामूली बढोतरी की है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था और सड़का की दशा सुधारने के लिए किये गये कामकाज से संतुष्ट हैं, लेकिन गन्ने के रेट से नहीं। परन्तु कुछ असमाजिक तत्व हमारे नाम से ये बोर्ड लगा रहे हैं कि हम प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में घोषित गन्ने के रेट से संतुष्ट हैं, ये गलत और सोची समझी साजिश के तहत समिति के खिलाफ एक दुष्प्रचार है। हम इसका विरोध करते हैं। उन्होंने इस मामले में शामली प्रशासन से दुष्प्रचार करने वालों की जांच कराये जाने और कार्यवाही करने की मांग भी की है।